अलीबाबा कंपनी ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 2.75 लाख करोड़ का आंकड़ा  पार
अलीबाबा कंपनी ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 2.75 लाख करोड़ का आंकड़ा पार
Share:

हल ही में अमेरिका और चीन में बढ़ते व्यापार तनाव और सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने एक दिन में बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोडा जा चुका है. वही अलीबाबा ने ‘सिंगल्स डे बिक्री’ में 38.38 अरब डॉलर यानी करीब 2.75 लाख करोड़ रुपये के उत्पाद बेचे जा चुके है.

वही यह आंकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले 25.7 फीसदी ज्यादा बढ़ चुका है. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने बताया कि समूह के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर महज 29.45 सेकंड में 70 हजार करोड़ रुपये की बिक्री की और महज 16 घंटे 24 मिनट के अंदर ही एक दिन में बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है, पिछले साल के 30 अरब डॉलर से कहीं आगे आ चुकी है. व्यापार तनाव के बीच इस बिक्री पर दुनियाभर के अर्थशास्त्रियों और कारोबारियों की निगाह टिकी हुई थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलीबाबा के टीमॉल प्लेटफार्म और ताओबाओ के अध्यक्ष फैन जियांग ने कहा, हमने बिक्री और ग्राहकों की संख्या के लिहाज से अच्छी वृद्धि होती जा रही है. इस दौरान डिलीवरी आर्डर की संख्या 1.292 अरब पर पहुंच गई। वैश्विक सेल में 78 देशों के दो लाख से ज्यादा ब्रांड शामिल रह चुके है.

प्याज की कीमत में आया फिर उछाल, MMTC की निविदाएं जारी

तेज रफ़्तार से चल रही है वित्त मंत्रालय की यह स्कीम , 5,000 करोड़ का बकाया आया सामने

व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे नितिन गडकरी, मुख्य विषय होगा ‘कारोबार सुगमता’

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -