सीपीईसी पर चीन की पहल कही मतलब निकालने की साजिश तो नहीं ?
सीपीईसी पर चीन की पहल कही मतलब निकालने की साजिश तो नहीं ?
Share:

बीजिंग: भारत-पाकिस्तान कि बढ़ती रंजिशों के बीच हर बार पाकिस्तान का पक्ष लेने वाला चीन अब भारत से बातचित कर मदभेद सुलझाना चाहता है. चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) को लेकर भारत के साथ फिर से नए सिरे से बात कर चीन इस मामले को हल करना चाहता है. चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ''वह मतभेदों के समाधान के लिए भारत के साथ वार्ता करने को तैयार है''.

सीपीईसी पर बीजिंग में भारत के राजदूत गौतम बंबावले के हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन इस संबंध में भारत के साथ वार्ता करने का इच्छुक है. बंबावले ने हाल में चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को दिए साक्षात्कार में था, 'सीपीईसी गुलाम कश्मीर से होकर गुजरता है. इसलिए यह हमारी क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है. यह हमारे लिए बड़ी समस्या है. दोनों देशों को इस पर खुलकर बातचीत करनी चाहिए. इसका हल निकालना चाहिए.'

चीन की प्रवक्ता ने कहा, 'सीपीईसी पर चीन कई बार अपना रुख स्पष्ट कर चुका है. जहां तक भारत के साथ मतभेदों का सवाल है तो चीन इसके समाधान के लिए भारत के साथ बातचीत करने को तैयार है ताकि इन मतभेदों का हमारे आम हितों पर कोई प्रभाव ना पड़े. सीपीईसी सिर्फ आर्थिक सहयोग की परियोजना है. इससे किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाया जा रहा. हमें उम्मीद है कि भारतीय पक्ष इस दृष्टिकोण से इसे देखेगा. हम भारतीय पक्ष के साथ सहयोग को प्रगाढ़ करने के रुख पर कायम है.''

चीन की एक बड़ी कंपनी बांग्लादेश में ब्लैक लिस्टेड

बड़ी योजना के तहत सैन्य शक्ति बढ़ाने में जुटा चीन

घाना-भारत व्यापार 1.7 अरब डॉलर तक पहुंचा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -