हादसे ने छीन ली J-10 फाइटर उड़ाने वाली पहली महिला पायलट की जिंदगी
हादसे ने छीन ली J-10 फाइटर उड़ाने वाली पहली महिला पायलट की जिंदगी
Share:

बीजिंग :  यहां एक भीषण हादसे के कारण महिला पायलट यू शू की जिंदगी छीन ली। बताया गया है कि यू शू अपने फाइटर से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थी उसी दौरान वह दूसरे प्लेन के विंग से ऐसी टकराई कि उनका जीवन ही खत्म हो गया। बताया गया है कि शू फाइटर प्लेन उड़ाने में दक्ष थी। उनकी मौत संबंधी जानकारी चीनी मीडिया ने दी है।

बताया गया है कि चीन की वायुसेना में यू शू का महत्वपूर्ण स्थान रहा और यही कारण था कि उन्हें एयरोबेटिक डिस्प्ले टीम अगस्त फस्र्ट का सदस्य होने का भी गौरव मिला था। बताया गया है कि हुबेई प्रोविन्स में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वे एक्सरसाइज कर रही थी और इसके बाद वे जैसे ही अपने एयरक्राफ्ट से बाहर निकलने का प्रयास करने लगी, दूसरे विमान की विंग से बुरी तरह टकरा गई।

बताया गया है कि दुर्घटना में शू की मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार शू के साथ एक अन्य साथी भी था, लेकिन वह सुरक्षित रहा। चीन की वायुसेना के अधिकारियों ने यू शू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -