बच्चे को खुला छोड़ना परिजनों को पड़ा भारी, तालाब में डूबने से मौत
बच्चे को खुला छोड़ना परिजनों को पड़ा भारी, तालाब में डूबने से मौत
Share:

दुर्ग : शहर के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सावनी निवासी संदीप सावर्णि गुरुवार सुबह अपने घर के पीछे की बाड़ी का दरवाजा खुला छोड़कर काम में व्यस्त हो गए। इसी बीच डेढ़ वर्षीय यशस्वो सावर्णि खेलते-खेलते बाड़ी से निकलकर तालाब के पास पहुंचा। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। करीब घंटे भर बाद जब उसकी मां उसे नहलाने के लिए खोजते-खोजते तालाब के पास तो उसे घटना की जानकारी हुई। 

शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

इस तरह हुआ हादसा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संदीप के घर के पिछले हिस्से से तालाब लगा हुआ है। इसके चलते परिजन पिछले में बनी बाड़ी के दरवाजे को हमेशा बंद करके रखते थे। गुरुवार सुबह जानकारों को चारा देने के बाद परिजन बाड़ी के दरवाजे को बंद करना भूल गए। तभी खेलते-खेलते मासूम तालाब में चला गया। घर का काम खत्म के बाद बेटी और बेटा को पुराने लगी। उस दौरान बाड़ी में बेटी खेलती मिली। लेकिन बेटा यशस्वो नहीं दिखाई दिया। 

ब्रह्ममुहूर्त में खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

पुलिस ने शुरू की जांच 

जानकारी के अनुसार इस पर उसकी खोजबीन शुरू हुई। बाड़ी से निकलकर मां तालाब के पास पहुंची तो उसे पानी में बेटे की लाश तैरती हुई दिखाई दी। ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। पुलिस अधिकारी ने बताया गुरुवार सुबह ग्राम सावनी में डेढ़ वर्षीय मासूम खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पहाड़ का हिस्सा गिरने के बाद बंद हुआ रामबन राष्ट्रीय राजमार्ग, हजारों वाहन फसे

12 मई को सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें

शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -