मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Share:

भोपाल: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर नई अपडेट आ रही है, मंगलवार 25 जुलाई से 21 से 23 वर्ष आयु वाली बहनों के फॉर्म भरे जाएंगे। योजना में वे बहनें भी सम्मिलित होंगी, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, मगर ट्रेक्टर होने से फोरव्हीलर के मापदंड के कारण योजना में सम्मिलित नहीं हो पाई है। उनसे ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक लिया जाएगा। जिनका परिवहन विभाग की पोर्टल से आनलाइन सत्यापन कराया जाएगा। इन पात्र बहनों के अकाउंट में सितंबर से 1000 रुपए आना शुरू होंगे। इससे अब 18 लाख और महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा। आइये बताते है कैसे करें आवेदन?

जरूरी दस्तावेज/पात्रता:-
समग्र आईडी,आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
आवेदक मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो। विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी शामिल होंगी।

ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन:-
दरअसल, हाल ही में राज्य शासन ने योजना के प्रावधानों के अंतर्गत पात्रता में संशोधन किया है। पात्रता की शर्तों में हुए नवीनतम संशोधन के मुताबिक, आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो, योजना अंतर्गत अपात्रता की कण्डिका को संशोधित कर प्रतिस्थापित किया गया है। नवीन पात्रताधारी महिलाओं से आवेदन लेने का सिलसिला 25 जुलाई से शुरू होगा। महिलाएं अपना आनलाइन आवेदनों का पंजीयन 20 अगस्त तक योजना के पोर्टल lbadmin.mp.gov.in पर करा सकेंगी।

ऐसे करें आवेदन:-
आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
फिर कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
फिर आपसे यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी. जिसे आपको भरना है।
फिर आपको लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस नजर आएगा।
फिर आपको कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से फॅार्म लेकर मांगी गई सभी जानकारी भर फॅार्म जमा कर देना है।

'बाबा साहब के सपने को चूर चूर कर रही भाजपा...', छतरपुर की घटना पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे

फेक निकली मणिपुर में लड़कियों के साथ दरिंदगी करते RSS नेता की फोटो, जाँच में जुटी पुलिस

भारत ने चावल के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध, US में खरीदने वालों की उमड़ी भीड़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -