किसानों की पंसदीदा भूपेश सरकार का जलवा कायम, भाजपा की उम्मीदों पर पानी फिरा
किसानों की पंसदीदा भूपेश सरकार का जलवा कायम, भाजपा की उम्मीदों पर पानी फिरा
Share:

भाजपा के बुरे दिन छत्तीगसढ़ विधानसभा चुनाव हारने के बाद से लगातार जारी है. जिसका परिणाम भाजपा को घटती लोकप्रियता दर्शा रही है. लोकसभा चुनाव के बाद जो गाड़ी पटरी पर आती दिख रही थी, वह निकाय चुनाव में पूरी तरह उतर गई. यह बाजी कांग्रेस ने अपनी सरकारी हनक की बदौलत कायदे से जीत ली. भाजपा अब पंचायत चुनावों के भरोसे है कि शायद वहां धान कोई गुल खिलाए और किसान उसका नसीब बदलवाएं, लेकिन किसानों के बूते सत्ता में आई भूपेश सरकार उसमें भी धोबीपाट की तैयारी किए बैठी है.

चमोली और उत्तरकाशी में बर्फ से ढाका आधे से ज्यादा क्षेत्र, 40 से ज्यादा सड़कें बंद

छत्तीसगढ़ की राजनीति में पद्रंह साल में भाजपा पूरी ताकत के साथ अपना शासन चलाया है. लेकिन कांग्रेस के चुनावी बाजी मारने के बाद से भाजपा के लिए पिछला एक साल बहुत बुरा बीता है. सूबे की सत्ता गंवाई, बीच में हुए दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में पिटी और उसके बाद निकाय चुनाव भारी पड़ा. बीच में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे जरूर उसके पक्ष में आए, लेकिन इसका श्रेय मोदी करिश्मे को ही मिला. स्थानीय नेतृत्व की चर्चा तक नहीं हुई. भाजपा आस लगाए थी कि 10 नगर निगमों एवं 151 नगरीय निकायों के चुनाव में शायद वह कांग्रेस के एक साल के कार्यकाल को मुद्दा बना अपने दिन ठीक कर लेगी, लेकिन भूपेश सरकार ने ऐसे पत्ते फेटे कि बाजी उसी के हाथ रही. उसने ईवीएम के बजाय बैलेट से चुनाव करवाया और मेयर एवं अध्यक्ष को जनता से न चुनवा कर पार्षदों से चुनवाया. लिहाजा अब तक दस निगमों में से आठ में हुए चुनाव में भाजपा का एक भी मेयर नहीं बन पाया.

चमोली और उत्तरकाशी में बर्फ से ढाका आधे से ज्यादा क्षेत्र, 40 से ज्यादा सड़कें बंद

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन आठ निगमों में पहले कांग्रेस के पास केवल रायपुर एवं जगदलपुर में ही अपना मेयर था, जबकि चार में भाजपा एवं दो में निर्दलियों का कब्जा था. इसमें इजाफा करना तो दूर वह अपने सभी गढ़ गंवा बैठी. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र राजनांदगांव में तो भाजपा अपने पार्षदों तक को नहीं संभाल पाई. उसके 21 जीते, लेकिन वोट 20 ही मिले. अब बचे दो निगमों में उसे केवल कोरबा से ही आस है, जहां वह अपनी इज्जत बचा सकती है. जबकि अंबिकापुर किसी भी हालत में उसके हाथ नहीं आने वाला.

चमोली और उत्तरकाशी में बर्फ से ढाका आधे से ज्यादा क्षेत्र, 40 से ज्यादा सड़कें बंद

कैदी के प्यार में दीवानी हुई महिला जेलर, जेल में ही बनाने लगी नाज़ायज़ संबंध, फिर एक दिन....

चमोली और उत्तरकाशी में बर्फ से ढाका आधे से ज्यादा क्षेत्र, 40 से ज्यादा सड़कें बंद

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -