छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, 22 लोगों की गयी जान
छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, 22 लोगों की गयी जान
Share:

रायपुर: कोरोना का आतंक निरंतर बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 2599 नए संक्रमित मिले है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 867 संक्रमित मिले हैं. वहीं, 658 मरीज ठीक हो गए हैं. राज्य में एक नायब तहसीलदार सहित 22 लोगों की मृत्यु हुई. मृतकों में तेरह रायपुर के मरीज हैं. नायब तहसीलदार जवाहर सिंह मारके बलौदाबाजार डिस्ट्रशीट के कसडोल में पोस्टेड थे. कुछ दिनों पहले जवाहर सिंह की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई थी. उसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर लिया गया था. हालांकि इसी बीच उनकी सेहत अचानक बिगड़ी और 2 सितंबर को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसके अलावा बिलाईगढ़ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव यूसुफ खान की भी कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है. 32 वर्षीय यूसुफ का राजधानी रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था.

प्रदेश गवर्नमेंट ने बढ़ते वायरस के वजह से अब राज्य में हर रोज 22 हजार सैंपल लेने एवं जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक हर रोज दस हजार सैंपल की जांच की जा रही थी. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य डिपार्टमेंट की टीम रायपुर पहुंच गई है. 3 सदस्यीय टीम ने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया हैं.

बता दिए की कोरोना से मरने वालों में रायपुर के लाखे नगर, टिकरापारा, पुरानी बस्ती, लालपुर, देवेंद्र नगर, बैजनाथ पारा, राजेंद्र नगर, हनुमान नगर लाखे नगर, फाफाडीह, शिवम विहार महादेव घाट, तेलीबांधा,बूढ़ापारा, राजातालाब के निवासी हैं. इसी तरह रायगढ़, भटगांव सूरजपुर, बिलासपुर, प्रतापपुर सूरजपुर और दुर्ग में भी मृत्यु हुई हैं.

आज़म खान को एक और झटका, गाजियाबाद-लखनऊ में बने हज हाउस की जाँच करेगी योगी सरकार

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, कहा- बीमारी का ये मतलब नहीं कि सब काम बंद कर दें

इंदौर में आज ही शुरू हुई थी बस सेवा और खाई में जा गिरी 30 यात्रियों से भरी बस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -