भीलवाड़ा : चेन्नई में आभूषणों की दुकान से सोने के जेवर चोरी कर उन्हें भीलवाड़ा में बेचने की कोशिश करते दो चोरों को मंगलवार को पुलिस द्वारा पकडे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवकों से करीब दो किलो सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं. आरोपी आभूषण बेचने के लिए भीलवाड़ा आए थे. सभी आभूषणों की कीमत करीब 60 से 70 लाख रुपए मानी जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह खबर मिली कि सर्किट हाउस के पास दो युवक सोने की ज्वैलरी के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. इस पर मौके पर जाकर देखा तो दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. उन्हें पकड़कर बैग की तलाश ली गई तो उसमें सोने के कई आभूषण बरामद हुए.
पकडे गए आरोपियों के नाम दीपक व अमृत गुर्जर निवासी जैतारण बताया जा रहा है. आरोपियों ने बताया कि यह सोने के आभूषण हमने चेन्नई की ज्वेलरी शॉप से चुराए है और इन्हें भीलवाडा में बेचने आए थे इसलिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.