प्रकाश सिंह बादल ने ​हरियाणा में बनने वाली सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान
प्रकाश सिंह बादल ने ​हरियाणा में बनने वाली सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान
Share:

हरियाणा में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर बेहद खुश हैं. बादल ने विधानसभा चुनाव में जनादेश का सम्मान करते हुए आपस में हाथ मिलाने के लिए भाजपा और दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी की सराहना की है. बादल ने इस गठबंधन को बधाई दी है. इसके साथी उन्‍होंने दुष्‍यंत चौटाला की तुलना पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल से की. उन्‍होंने कहा कि देवीलाल की सियासी विरासत को दुष्‍यंत चौटाला आगे बढ़ाने वाले है.

इमरान खान के बदले सुर, कहा-पाकिस्‍तानियों मत करो जेहाद...

अपने बयान में प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि हरियाणा में जनादेश का सम्‍मान कर भाजपा और जेजेपी ने अच्‍छा कदम उठाया है. दोनों पार्टियों के मिलकर सरकार बनाने से हरियाणा का भला होगा. इसके साथ ही बादल ने जेजेपी नेता दुष्‍यंत चौटाला की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने दुष्‍यंत की तुलना उनके परदादा पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल से की.

पाकिस्‍तान : बिलावल भुट्टो जरदारी ने दिवाली मनाने का अवसर देने के लिए इस समुदाय को कहा धन्यवाद

इसके अलावा बादल ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों पार्टियां राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द व गरीबों के कल्याण के लिए मिलजुलकर काम करेंगी.' बादल ने देवीलाल के परिवार से अपने पुराने रिश्ते को याद करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि चौधरी देवी लाल की गरीब वर्ग व किसान हितैषी विरासत को नौजवान नेता दुष्यंत चैटाला प्रभावशाली ढंग से आगे लेकर जाएंगे. मुझे विश्वास है कि नौजवान खून व गहरे अनुभव का यह गठबंधन लोगों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है.

तेज प्रताप यादव ने नए अवतार में ली बीमारों के स्वास्थ की जानकारी, कहा-दिल्ली का केमिकल पी रहे...

एथनाल को प्रतिबंध मुक्त करने की कवायद जारी, केंद्र ने उठाया ये कदम

मायावती ने केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार पर फोड़ा बम, लगाया बड़ा गंभीर आरोप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -