अमर्त्य सेन पर बनी डॉक्यूमेंट्री रोकी
अमर्त्य सेन पर बनी डॉक्यूमेंट्री रोकी
Share:

जी हां पता चला है कि, सेंसर बोर्ड ने जाने माने अर्थशास्त्री और नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर बनी सुमन घोष की डॉक्यूमेंट्री 'द आर्ग्यूमेनटेटिव इंडियन' से चार शब्दों को हटाने को कहा है। सेंसर ने फिलहाल इसे पास करने से इंकार कर दिया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सेंसर को गुजरात, गाय, हिंदुत्व व्यू ऑफ इंडिया और हिंदू इंडिया जैसे शब्दों पर आपत्ति है।

और इन्हें हटाने (बीप करने ) को कहा गया है। घोष के मुताबिक उन्हें मौखिक रूप से इसकी जानकारी दी गई है लेकिन अगर सेन और अर्थशास्त्री कौशिक बसु के बीच हुई बातचीत में से ये शब्द हटा दिए जाएंगे तो डॉक्यूमेंट्री का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा कि वो इस बारे में सेंसर के लेटर का इंतज़ार कर रहे हैं और ये देखेंगे कि क्या इसे रिव्यू कमिटी के साथ भेजा जा सकता है या नहीं।

इस मामले में जब अमर्त्य सेन से प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ़ कहा कि ये डॉक्यूमेंट्री उन्होंने नहीं बनाई है इसलिए वो इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -