अब 'हरामखोर' हुआ सेंसर बोर्ड......
अब 'हरामखोर' हुआ सेंसर बोर्ड......
Share:

अभी जिस प्रकार से फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी व फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप के बीच में विवाद चल रहा है वह तो जगजाहिर है ही. तथा पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री की आंखों में खटक रहे हैं। अब सुनने में आया है कि उड़ता पंजाब को लेकर लंबी खींचतान के बाद अब सेंसर बोर्ड ने नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी अभिनीत फ़िल्म हरामखोर' पर आपत्ति दर्ज की है. सुनने में आया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हरामखोर' सेंसर बोर्ड जाकर फंस गई है.

बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से ही इनकार कर दिया है. इस बारे में पूछे जाने पर सिख्या एंटरटेनमेंट की निर्माता गुनीत मोंगा ने बताया, 'हां, उन्होंने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि फिल्म का सब्जेक्ट आपत्तिजनक है. उन्होंने किसी भी सीन को काटने को नहीं कहा, बल्कि फिल्म को पास करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि यह शिक्षकों को गलत रूप में पेश करता है.'

इस बाबत फिल्म निर्देशक और फ़िल्म उड़ता पंजाब के निर्माता अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट में कहा, जिस थीम पर इस फ़िल्म (हरामख़ोर) को मामी फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अवॉर्ड मिला है उसी थीम पर अब बोर्ड को एतराज़ है. इस फ़िल्म के निर्माताओं को भी ट्रिब्यूनल के सामने जाना चाहिए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -