आतंकी संगठन ISIS को इस सीमेंट कंपनी ने दिए थे 777.8 मिलियन डॉलर, कोर्ट में कबूला जुर्म
आतंकी संगठन ISIS को इस सीमेंट कंपनी ने दिए थे 777.8 मिलियन डॉलर, कोर्ट में कबूला जुर्म
Share:

वाशिंगटन: फ्रांसीसी सीमेंट कंपनी लाफार्ज (LAFARGE) ने कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) को पैसा देने की बात स्वीकार कर ली है। लाफार्ज ने अमेरिकी कोर्ट के अंदर स्वीकार करते हुए कहा कि उसने सीरिया में कंपनी के प्लांट को चालू रखने के लिए 777.8 मिलियन डॉलर (64057663500 रुपए) आतंकी संगठन को दिए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रुकलिन फेडरल कोर्ट ने मंगलवार (18 अक्टूबर 2022) को पहली दफा किसी कंपनी को आतंकियों की मदद करने के लिए दोषी पाया गया है। लाफार्ज, जिसे 2015 में स्विस लिस्टेट होल्सिम (HOLN.S) ने खरीद लिया था, ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए जुर्माने के तौर पर 778 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर सहमति जाहिर की है। अमेरिकी प्रोसेक्यूटर के मुताबिक, लाफार्ज ने इस्लामिक स्टेट और अल-नुसरा फ्रंट को बिचौलियों के माध्यम से 2013 और 2014 के बीच करीब 5.92 मिलियन डॉलर (485928130 रुपए) के बराबर भुगतान किया है।

अभियोजकों ने जानकारी दी है कि लाफार्ज ने ISIS के हमले बढ़ने के बाद सितंबर 2014 में सीरिया में अपने सीमेंट प्लांट को खाली कर दिया था। उस वक़्त, ISIS ने बाकी सीमेंट प्लांट पर कब्जा कर लिया था और इसे 3.21 मिलियन डॉलर (263508480 रुपए) में बेच दिया था। लाफार्ज (LAFARGE) के प्रमुख मगाली एंडरसन ने मंगलवार को अमेरिकी कोर्ट में कहा है कि अगस्त 2013 से नवंबर 2014 तक कंपनी के पूर्व अधिकारियों ने जानबूझकर सीरिया में अलग-अलग आतंकी संगठनों को पैसे दिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को 2017 में ही कंपनी से अलग कर दिया गया था।

पाकिस्तान की बदहाली का इलाज क्या ? इमरान खान बोले- एक ही समाधान है..

चीन में 15 लाख लोग गिरफ्तार, जिनपिंग की ताजपोशी से पहले चरम पर तानाशाही

'अगर यूक्रेन को हथियार भेजे तो बहुत बुरा अंजाम होगा..', इजराइल को रूस की धमकी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -