सेलकॉन कम्पनी मोबाइल फोन बनाने के लिए जानी जाती है. इस कम्पनी ने मंगलवार को अपने दो 4G टैबलेट लॉन्च किये है. इन दोनों टैबलेट की शुरूआती कीमत 6,333 रुपये है. Diamond 4G Tab 8 की कीमत कम्पनी ने 8,333 रुपये रखी है. यह टैबलेट एंड्रॉयड वर्जन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है.
Buy Celkon Campus From Flipkart
इस टैबलेट में 1GB रैम, 8GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. इस टैबलेट में 4000mah की बैटरी का यूज किया गया है. सेलिकॉन कम्पनी के दूसरे टैबलेट Diamond 4G Tab की कीमत 6,333 रुपये है.
Buy Celkon Millennia Q450 (White) From Amazon
इस टैबलेट में 1GB रैम और 3000mah की बैटरी दी गई है. कम्पनी ने अपने इन दोनों टैबलेट पर स्टूडेंट्स के लिए 1,000 रूपये तक की छूट भी दी है.