विजेंदर के पंच से हरियाणा में दिवाली, जश्न में डूबा गांव
विजेंदर के पंच से हरियाणा में दिवाली, जश्न में डूबा गांव
Share:

पेशेवर मुक्केबाजी में अपने अपराजय क्रम को बरक़रार रखते हुए लगातार प्रो बॉक्सिंग के चौथे मैच को जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह के घर और गांव कालुवास में जश्न का महौल बना हुआ है। हरियाणा के इस देसी स्टार मुक्जेबाज ने सांप का दूध पीने वाले हंगरी के मुक्केबाज एलेक्जेंडर होरवाथ को तीसरे राउंड में ही हरा दिया।

विजेन्दर ने अपने प्रो करियर के पहले तीनों मुकाबले दोनों राउंड के अंदर ख़त्म कर दिए थे और चौथे मुकाबले में 20 वर्षीय होरवाथ को तीसरे राउंड में ऐसा पंच मारा की वह लड़खड़ाकर रिंग में गिर गया और फिर उठ न सका। रैफरी ने मैच रोकने का फैसला किया और विजेंदर ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस जीत के बाद विजेन्दर के भाई मनोज बेनीवाल ने कहा कि विजेन्दर की तैयारी रंग लाई है। उन्होंने कहा, यदि आईबीसी पक्ष रखे तो पेशेवर मुक्केबाज इस लायक होंगे कि वे ओलंपिक में खेल सकें। चोट लगने के बाद भी विजेन्दर ने लगातार आठ से दस घंटे अभ्यास किया तथा लगातार जीत दर्ज की। यदि ऐसा होता है तो विजेन्दर निश्चित तौर पर भारत को ओलंपिक में मैडल दिलवाएंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -