करियर में सफलता पाने के लिए 'स्किन स्पेशलिस्ट' भी है बेहतर विकल्प, कर सकते है ये कोर्स
करियर में सफलता पाने के लिए 'स्किन स्पेशलिस्ट' भी है बेहतर विकल्प, कर सकते है ये कोर्स
Share:

आज के समय में हर कोई अपने लुक्स को लेकर बेहद अधिक कॉन्शियस हो गए हैं. वे खूबसूरत नजर आने के लिए सर्जरी तक का सहारा लेते हैं. इसी कारण भारत में भी अब डर्मेटोलॉजिस्ट मतलब स्किन स्पेशलिस्ट का करियर बहुत बूम कर रहा है. यदि आप 5 वर्षों का MBBS कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो भी कुछ स्पेशल कोर्स करके स्किन स्पेशलिस्ट बन सकते हैं. स्किन डॉक्टर को मरीज की केस हिस्ट्री समझने से लेकर उनके लिए ट्रीटमेंट प्लान तक तैयार करना होता है. कुछ मामलों में स्किन डॉक्टर्स जन्म के निशान, झुर्रियों, मुंहासों आदि दिक्कतों का समाधान तथा विश्लेषण भी कर सकते हैं.

स्किन डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक कोर्स:-
– त्वचा विज्ञान में 2 साल का डिप्लोमा
– त्वचा विज्ञान में 3 साल की ग्रेजुएशन डिग्री
– त्वचा विज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग में 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
– त्वचा विज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग में 2 साल का मास्टर ऑफ साइंस
– त्वचा विज्ञान और वेनेरोलॉजी में 3 साल की डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री
– त्वचा विज्ञान और वेनेरोलॉजी में 3 साल की डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री

MBBS के बिना स्किन स्पेशलिस्ट कैसे बनें:-
एक कामयाब त्वचा चिकित्सक बनने में बहुत वक़्त लग सकता है क्योंकि इसमें व्यक्तियों का भरोसा जीतना आवश्यक है. MBBS के बिना स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए करें ये कोर्स-
- बीएससी इन क्लीनिकल डर्मेटोलॉजी (B.Sc in Clinical Dermatology)
- बैचलर ऑफ डर्मल साइंस (Bachelor of Dermal Science)
- एमएससी इन स्किन साइंसेस एंड रीजनरेटिव मेडिसिन (M.Sc. in Skin Sciences and Regenerative Medicine)
- एमफिल/पीएचडी इन डर्मेटोलॉजिकल साइंसेस (MPhil/PhD in Dermatological Sciences)
- पीजी डिप्लोमा इन प्रैक्टिकल डर्मेटोलॉजी (PG Diploma in Practical Dermatology)
- डिप्लोमा इन एडवांस्ड स्किन स्टडीज एंड क्लीनिकल एस्थेटिक्स (Diploma in Advanced Skin Studies and Clinical Aesthetics)
- एमएससी इन बर्न केस (M.Sc. in Burn Case)

मौसम वैज्ञानिक बनकर मिल सकती है करियर में सफलता, करना होंगे ये कोर्सेज

3 साल तक मोनाली ठाकुर ने छुपाई थी शादी की बात, खोल चुकीं हैं इंडस्ट्री के गंदे राज

धनतेरस पर बिटक्वॉइन की कीमतों में आई गिरावट, Shiba Inu में 2 फीसद की तेजी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -