बारिश में सड़क पर यूँ चलाये कार, बचे रहेंगे दुर्घटना से
बारिश में सड़क पर यूँ चलाये कार, बचे रहेंगे दुर्घटना से
Share:

मानसून में भारत कि सड़कों पर ड्राइव करना ही अपने आप में किसी डेयर डेविल काम से कम नहीं है. क्योंकि बारिश में सड़के ख़राब हो जाती है वहीं कार का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है ताकि कोई अनहोनी घटना ना घटे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ कारगर टिप्स बताने जा रहे है जिनका अगर आपने बारिश में विशेष ध्यान रखा तो आप दुर्घटनाग्रस्त होने से बच जाएंगे.

1 वाइपर-

बारिश में कार चलाने के लिए वाइपर की बहुत जरूरत होती है इसलिए अपने वाइपर चेक करवा ले, अगर घिस गए है तो समय रहते इन्हे बदलवा लेना चाहिए.

2 कार के एकदम पीछे ना चले-

बारिश के मौसम में वाहन के बीच उचित दूरी बनाकर जरूर चले, क्योंकि इस मौसम में ब्रेक पर सीधा कंट्रोल नहीं होता है ब्रेक लगाने के बाद भी गाड़ी फिसलती जाती है.

3 सामने वाली गाड़ी को फॉलो करे-

आप अपने सामने चल रही किसी भी गाड़ी को फॉलो करते हुए चले तो किसी भी मुसीबत से बच सकते है, उस गाड़ी को बस पीछे फॉलो करते जाइये. इससे रोड के गद्दे और पत्थर का आपको अच्छे से आईडिया हो जायेगा.

4 पानी भरी सड़क पर ड्राइव नहीं करें-

अगर किसी सड़क पर ज्यादा पानी भरा हुआ है तो उस पर कभी भी अपनी कार को ना ले जाए क्योंकि इससे गाड़ी के कई पार्ट्स में पानी घुस सकता है, जिससे गाड़ी ख़राब भी हो सकती है.

5 हेडलाइट्स-

कार की हेडलाइट्स, इंडिकेटर्स, टेल लैंप आदि लाइट्स को हमेशा चेक करके ही हाईवे पर निकले.

कार सेफ्टी : एक ही कार भारत में खतरनाक लेकिन विदेशों में सेफ है

कार ड्राइव करते समय ऐसे करे गियर शिफ्ट होंगे कई फायदे

अपनी कार में जरूर रखे ये चीज़े कभी भी पड़ सकती है जरुरत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -