कैलेंडर गर्ल्स ने पाकिस्तान से की अपील

मधुर भंडारकर की फिल्म  “कैलेंडर  गर्ल्स” पर पाकिस्तान सेंसर  बोर्ड ने प्रतिबंध लगाया है,साथ ही विरोध भी जताया है। उनके अनुसार इस फिल्म मे,पाकिस्तान और वहाँ के नागरिकों को गलत तरीके से दर्शाया गया है। इस पर फिल्म मे मुख्य किरदार निभा रही  अवनी मोदी ओर रुही सिंह ने कहा,कोई भी धारणा बनाने से,पहले फिल्म को देखना चाहिए।

यह फिल्म भारत ओर पाकिस्तान के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदीता पर आधारित है। इस फिल्म मे, अवनी लाहौर की रहने वाली एक मॉडल की भूमिका निभा रही हैं और खबरों के अनुसार फिल्म में उनका एक विवादित संवाद है। . ट्रेलर में लोगों को एक पाकिस्तानी मॉडल के भारत में काम करने के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाया गया है. अवनी और रूही ने कहा, ‘‘हमने किसी पाकिस्तानी लड़की को गलत तरीके से नहीं दिखाया है.. हम पाकिस्तान सरकार और वहां के लोगों से फिल्म देखने और फिर कोई धारणा बनाने की अपील करते हैं.

 

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -