छत्रीबाग में व्यापारी के साथ कट्टा दिखाकर लूट
छत्रीबाग में व्यापारी के साथ कट्टा दिखाकर लूट
Share:

इंदौर : मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में तीन बदमाशो ने एक व्यापारी को कट्‌टा दिखाकर 1 लाख 35 हजार रुपए की लूट कर ली. जब बदमाश लूट की घटना को अनजाम देकर भाग रहे थे तभी एक स्कूल के चौकीदार ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को दबोच लिया. जब उस बदमाश ने चौकीदार को धमकाने के लिए कट्‌टा निकाला तो लोगों ने उसे घेर लिया और बाद में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ कर अपनी गिरफ्त में ले लिया है. मौके पर पहुंची छत्रीपुरा पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है. छत्रीपुरा के टीआई आर डी कानवा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वारदात सोमवार सुबह 10.30 बजे की है.

छत्रीबाग में ही रहने वाला व्यापारी राजेश अपनी एक पार्टी का पेमेंट लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए घर से जा रहा था तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उनपर पीछे से कट्‌टा अड़ाकर रुपयों से भरा बेग छीन लिया. जिस स्थान पर यह वारदात हुई वहां पर छत्रीबाग स्कूल का चौकीदार तैनात था. चौकीदार ने जब यह देखा तो उसने एक बदमाश को धक्का देकर गिराया तो बदमाश ने चौकीदार पर कट्‌टा तान दिया. यह घटना देखकर कुछ अन्य लोग वह आ गए ओर बदमाश को पकड़कर पीट दिया. जब इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और बदमाश को गिरफ्त में ले लिया. पुलिस बदमाश युवक से उसके साथियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -