सर्राफा हड़ताल का व्यापक असर, बंद रहेगा आज प्रदेश
सर्राफा हड़ताल का व्यापक असर, बंद रहेगा आज प्रदेश
Share:

सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल का असर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब हाल ही में हिमाचल प्रदेश से यह बात सामने आ रही है कि आज यानि शनिवार को यहाँ सभी बड़े बाजार और अधिकतर दुकानें बंद रहने वाली है. गौरतलब है कि यह हड़ताल व्यापारियों के द्वारा केंद्र सरकार की सोने पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ चल रही है.

बता दे कि यहाँ स्वर्णकारों के समर्थन में प्रदेश व्यापार मंडल ने एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है. जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आम जनता को देखते हुए शनिवार को दूध-दही, ब्रेेड आदि रोजमर्रा के सामानों की दुकाने और ढाबे और दवाइयों की दुकानें खुली रहने वाली है.

गौरतलब है कि 2 मार्च से सर्राफा व्यापारियों की यह हड़ताल चल रही है और लगातार अपना रूप विक्राल करते जा रही है. इस हड़ताल से ना केवल व्यापारियों को बल्कि साथ ही सरकार को भी नुकसान हो रहा है. ज्वैलर्स एसोसिएशन के सचिव अतुल टांगरी ने यह भी कहा है कि बजट के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आभूषणों को भी एक्साइज के दायरे में लाने का एलान किया है. जिसको लेकर हड़ताल व्यापक हो रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -