छत्तीसगढ़ का बजट घोषित, शिक्षा क्षेत्र को दिया अधिक महत्व
छत्तीसगढ़ का बजट घोषित, शिक्षा क्षेत्र को दिया अधिक महत्व
Share:

छत्तीसगढ़: आज छत्तीसगढ़ के सीएम रमण सिंह द्वारा राज्य का बजट घोषित किया गया. जिसमे शिक्षा के क्षेत्र को अधिक महत्व देते हुए मिड-डे माल के लिए 562 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. रमण सिंह ने अपने भाषण में यह भी कहा की हमारा लक्ष्य अगले साल मार्च तक सभी 8000 विद्यालयों का विद्युतीकरण करना है और 2018 तक सभी आंगनबाड़ी का विद्युतीकरण भी कर दिया जायेगा|

मुख्य मंत्री ने अपने भाषण में शिक्षको को नियमित रूप से ऑनलाइन वेतन देने की बात कही है. साथ ही रमण सिंह ने प्रदेश में 8 नए आईआईटी कॉलेज खोलने की भी बात कही है. उन्होंने लाइवलीहुड कॉलेज को 51 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की,  5000 छात्रों को कौशल विकास ट्रेनिंग के लिए 5 करोड़ रुपए दिए जायेंगे. स्कूल शिक्षा  के लिए बजट में 144 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गयी है और अलग-अलग जिलो में 4 कन्या छात्रावास बनाने की भी घोषणा की गयी है|

बजट में सुकमा,बीजापुर को एजुकेशन सिटी बनाने का भी प्रावधान है. बजट के अनुसार बेरला जिले में एक नया पोलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. प्रदेश में 39 नए हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलो का निर्माण किया जायेगा. कृषि शिक्षा को बढावा देने के लिए बजट में 6 करोड़ और कृषि विश्वविद्यालय के लिए 12 करोड़ रुपए देने के घोषणा की गयी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -