वॉशिंगटन : कहते है पिता के बाद यदि किसी का दर्जा होता है तो वह है भाई, लेकिन यहाँ एक ऐसा मामला सामने आया है जहां यह बात कोई मायने नहीं रखती। जी हां हम बात कर रहे है एक अमेरिकन की जिसने सिर्फ चीजबर्गर के लिए अपने भाई की जान ले ली।
गुरुवार की रात फ्लोरिडा के सेंट क्लाउड के 25 साल के युवक बेंजामिन मिडेनडोर्फ ने चीजबर्गर को लेकर हुए झगड़े में अपने बड़े भाई की गोली मारकर जान ले ली। खबर के मुताबिक घटना के बाद खुद मिडेनडोर्फ ने फोन करके पुलिस को बताया कि उसने अपने भाई निकोलस को गोली मार दी है। झगडे दौरान 28 वर्षीय निकोलस के सीने में गोली लगी थी। जिसके कारण उसकी घर पर ही मौत हो गई।
घटना के बारे में इन दोनों भाइयो की माँ ने बताया कि जब बार से दोनो भाई घर लौटकर आये तो उनमें झगड़ा शुरू हो गया। कुछ देर बाद उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और निकोलस को खून में लथपथ जमीन पर निकोल्सन को मृत अवस्था में पड़ा पाया। फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर ओस्केओला जेल में रखा गया है।