भागलपुर: बिहार के बेगूसराय एवं खगड़िया जैसी ही एक घटना भागलपुर में भी सामने आई है। जहां एक चोर जमालपुर-साहिबगंज यात्री ट्रेन की खिड़की से यात्री का मोबाइल चुराकर भागने का प्रयास करते पकड़ा गया। अब इस मामले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्रेन की खिड़की से लटका चोर अपनी जान की भीख मांगता दिखाई दे रहा है। वह स्वयं को न छोड़ने की मिन्नत कर रहा है
दरअसल, यह मामला लैलख-घोघा रेलवे स्टेशन के बीच का बताया जा रहा है। जहां पर चोरों का एक गिरोह मोबाइल चुराकर भाग रहा थे। इसी के चलते ट्रेन चल पड़ी तथा अन्य चोर भागने में कामयाब रहे, मगर दूसरे चोर को यात्रियों ने खिड़की के रास्ते पकड़ लिया। पकड़े गए चोर के दोनों हाथ ट्रेन के भीतर खींच लिए तथा चोर ट्रेन के बाहर लटका रहा। ट्रेन रफ्तार से चल रही थी तथा यात्रियों से चोर बार-बार गुहार लगाने लगा कि उसका हाथ नहीं छोड़ना, नहीं तो वह मर जाएगा।
'भैया, हाथ मत छोड़ना...मर जाऊंगा', इंटरनेट पर वायरल हुआ तड़पते हुए चोर का VIDEO pic.twitter.com/iA1yU73F3q
— News Track (@newstracklive) September 29, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन से लटका हुआ चोर यात्रियों से बोल रहा है- भैया, हाथ मत छोड़ना। बाद में चोर को यात्रियों ने आपातकालीन खिड़की से भीतर खींच लिया तथा उसकी खूब धुनाई की। पकड़ा गया अपराधी कहां का है? अब तक पता नहीं चल पाया है। मगर घटना लैलख और घोघा रेलवे स्टेशन के बीच की है। मामले में RPF से संपर्क नहीं हो पाया है।
'सरेंडर कर दो दोस्त..', Video कॉल पर मिन्नतें करते रहे सेना के अफसर, लेकिन नहीं माने कट्टर आतंकी
थाना कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, हाईवे पर चोरी व लूट करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचे