बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा बजरंगी भाईजान से नहीं हटाया जायेगा सेल्फ़ी वाला गाना
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा बजरंगी भाईजान से नहीं हटाया जायेगा सेल्फ़ी वाला गाना
Share:

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में से ‘सेल्फी’ वाला गाना हटाने की मांग करने वाली जनहित याचिका को आज खारिज कर दिया है. याचिकाकर्ता के अनुसार सलमान खान इस गाने में भगवान हनुमान के सामने जूता पहनकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. न्यायमूर्ति वी एम कनाडे और न्यायमूर्ति शालिनी फांसलकर जोशी की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता राज राठौड़ की याचिका को ख़ारिज कर दिया है. राठौड़ ने अपनी इस याचिका में सेंसर बोर्ड को ‘सेल्फी’ वाला गाना हटाने का निर्देश देने की मांग की थी.

क्योंकि इस गाने में अभिनेता सलमान खान भगवान हनुमान के सामने जूता पहनकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं और भगवान की मूर्ति को स्पर्श भी कर रहे हैं.याचिकाकर्ता के अनुसार ऐसी हरकतों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. हाईकोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड पहले ही इस फिल्म को देख चुका है और उसे इस सीन में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा. कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि यदि सेंसर बोर्ड ने अगर फिल्म को अपना प्रमाणपत्र दिया है तो हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -