काला धन मामला : 644 संस्थान और टैक्स मिला 2428 करोड़
काला धन मामला : 644 संस्थान और टैक्स मिला 2428 करोड़
Share:

नई दिल्ली : काले धन के खुलासे को लेकर केंद्र सरकार ने एक योजना की शुरुआत की थी गौरतलब है कि यह योजना पिछले साल के साथ ही ख़त्म भी हो गई है. लेकिन इसके साथ ही यह भी बता दे कि इस योजना के तहत जो कोई भी विदेशों में जमा काले धन को लेकर खुलासा करता है उसे छूट दी जाती है. आपको बता दे कि सरकार की इस योजना का असर अब सामने आया है. बताया जा रहा है कि देश में करीब 644 संस्थानों और लोगों के द्वारा टैक्स का भुगतान किया गया है और इस कदम से सरकार को 2,428 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में प्राप्त हुए है.

इस मामले में जानकारी देते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का एक बयान सामने आया है जिसमे यह कहा गया है कि यह रकम सरकार को 31 दिसंबर तक जुर्माने और टैक्स के रूप में मिली है. साथ ही आगे की जानकारी में यह भी बताया गया है कि कुछ जानकारियां हमारे टैक्स अधिकारियों को पहले ही मिल चुकी थी जिसके चलते रकम तय तारीख के बाद जमा करवाने का काम भी किया गया है.

मामले में ही यह बात भी सामने आई है कि भुगतान को लेकर खिड़कियों को 30 सितंबर 2015 को बंद कर दिया गया था. इसके बाद खुलासा करने वाले सभी संस्थानों और लोगों को 30 फीसदी के हिसाब से टैक्स देने के साथ ही 31 दिसंबर 2015 तक जुर्माने की 30 फीसदी रकम जमा करने का आदेश दिया गया था. सी दौरान यह देखने को मिला कि 31 दिसंबर तक सरकार को कुल 2 हजार 428 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. बताया जा रहा है कि 31 दिसम्बर के बाद जो राशि जमा की गई है उसे इस रिपोर्ट में जोड़ा जाना बाकि है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -