बर्थडे स्पेशल : Paresh Rawal के 14 सुपरहिट डायलॉग्स, ये बाबू राव का Style है...रे बाबा
बर्थडे स्पेशल : Paresh Rawal के 14 सुपरहिट डायलॉग्स, ये बाबू राव का Style है...रे बाबा
Share:

बॉलीवुड में कॉमेडी के बाप यानि च्यामायला आज हमारे हेराफेरी वाले बाबू राव यानि परेश रावल का बोले तो जन्मदिन है. जी हाँ, परेश रावल जिन्होंने बॉलीवुड की सफलतम फिल्मो में अपने अभिनय कौशल की दमदार छाप को छोड़ा है. अब आप सोच रहे होंगे की हमारे इस प्यारे से हँसते व खिलखिलाते हुए बाबू भाई ने भारतीय धरती पर जन्म कब लिया तो बता दे की परेश रावल का जन्म 30 मई, 1950 को मुंबई में ही हुआ था. अभिनेता परेश रावल जो के आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं बता दे की परेश रावल ने अपने फिल्मी करियर के दौरान तकरीबन 200 से भी कई ज्यादा फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

नेशनल अवॉर्ड विनर परेश रावल एक अभिनेता के साथ ही साथ राजनितिक क्षेत्र में भी अपनी मजबूत पैठ रखते है. अभी फ़िलहाल परेश रावल अहमदाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं. परेश जो के आए दिन अपने विवादित ट्वीट के कारण भी सुर्खियों में बने रहते है. उन्होंने अभी हाल ही लेखिका अरुंधति रॉय पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा था की ''आर्मी जीप से पत्थरबाज़ों को बांधने की बजाय अरुंधति रॉय को बांधना चाहिए.''

बता दे कि अभिनेता परेश रावल ने फिल्मों में कॉमिक रोल से लेकर विलेन तक का किरदार निभाया है. परेश रावल ने मिस इंडिया रह चुकीं स्वरूप संपत से शादी की थी. उनके दो बेटे आदित्य और अनिरुद्ध हैं. आज हम आपको परेश रावल के जन्मदिन पर उनकी चुनिंदा फिल्मों के Superhit Dialogue लेकर आए है जिनकी वजह से परेश रावल आज भी बॉलीवुड के किंग बने हुए हैं…

1. उठा ले रे बाबा….मुझको नहीं इन दोनों को उठा ले – हेरा फेरी (2000)

2. कहां जा रहे हो…Hippopotamus के साथ कहां जा रहे हो – हलचल (2005)

3. मैं तेजा हूं, क्योंकि मेरा नाम तेजा है – अंदाज अपना-अपना (1994)

4. मैं हर धर्म का आदर करता हुं और किसी धर्म को नहीं मानता – Oh My God (2012)

5. एक बार अगर मेरा दिमाग गर्म हो गया….तो ठंडा भी फटाफट हो जाता है – आवारा पागल दीवाना (2002)

6. तुम्हारी तरह महात्मा गांधी भी बैठ गए होते, बीवी-बीवी, बेटा-बेटा करते हुए तो तुम आज भी अंग्रेज के घर में Toilet साफ कर रहे होते – नायक (2001)

7. किसी शरीफ के कमीनेपन को देखने में जो मजा है, वो किसी हरामी के हरामीपने देखने में नहीं है – Table no. 21 (2013)

8. ज्यादा चपड़-चपड़ की तो तेरे मुंह में छाता डाल दुंगा, और खोलुंगा भी – मालामाल Weekly (2006)

9. अरे बाबा, wrong no. है तो उठाती क्यों है – फिर हेरा फेरी (2006)

10. खींचे हुए कान से, मिला हुआ ज्ञान हमेशा याद रहता है – राजा नटवरलाल (2014)

11. कोयले को चाहे जितना धो लो Nirma से, Surf से या Rin से लेकिन उसका रंग काला ही रहता है – Welcome (2007)

 हेरा फेरी के बाबू राव-

 'जुदाई' फिल्म के सवालों के देवता के किरदार में परेश रावल-

 'मालामाल वीकली' में परेश रावल-

 

वैसे तो Paresh Rawal ने बॉलीवुड में करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है लेकिन चुप-चुप के, जुदाई, Ready, पा, मान गए मुगले आजम, भागम भागम, 36 चाइना टाउन, हद कर दी आपने, दे दना दन और Welcome back जैसी कुछ और फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.

ये बाबूराव का स्टाइल है

परेश ने अरुंधति रॉय के ट्वीट से की तौबा

परेश रावल ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले लोग है जोकर

परेश रावल ने कहा धमकी मिलने के बाद हटाया विवादित ट्वीट

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -