कौन होगा महागठबंधन में CM का चेहरा, जल्द सामने आएगा नाम
कौन होगा महागठबंधन में CM का चेहरा, जल्द सामने आएगा नाम
Share:

बिहार में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव दस्तक देने वाले है. इस राज्य के चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और इसे लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. दोनों गठबंधन की बात करें तो एनडीए ने पहले से ही अपना भरोसा नीतीश कुमार पर पूरी तरह से जता दिया है और उन्हें ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. खींचतान तो महागठबंधन में मची है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर संग्राम मचने की पूरी संभावना है.

कुलदीप सेंगर पीड़िता के पिता की हत्या में दोषी करार, जज के सामने बोली ऐसी बात

इस मामले को लेकर महागठबंधन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत स्थिति में हैं.उन्होंने विधानसभा चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव की महागठबंधन से उम्मीदवारी पर तंज कसते हुए कहा, नेता चुनने का अधिकार सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को है. वही विस चुनाव में महागठबंधन का चेहरा तय करेंगी. राठौर की यह बात महागठबंधन में कांग्रेस के सहयोगी राष्‍ट्रीय जनता दल के उस दावे के विपरीत है, जिसके अनुसार तेजस्‍वी यादव महागठबंधन के मुख्‍यमंत्री चेहरा हैं.

सपा सांसद आजम खां को नहीं मिली राहत, इस आपत्ति को अदालत ने किया खारिज

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में माहौल बना है, उससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. भाजपा ने डर व भय का माहौल बना रखा है. अफसोस है कि दिल्ली दंगे में मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में बिहार के लोग भी हैं. मेरी शोक संवेदनाएं पीडि़त परिवार के साथ है.राठौर बुधवार को शहर के राजेंद्र आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की दो दिवसीय मगध प्रमंडलीय बैठक में सभी जिलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन कर रहे थे. उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गया जिले के 27 प्रखंड अध्यक्षों, औरंगाबाद के 12, नवादा के 15, जहानाबाद के आठ और अरवल के पांच प्रखंड अध्यक्षों के साथ बारी-बारी से विधानसभा चुनाव की तैयारी पर मंत्रणा की.

बीजेपी के इस विधायक की दो खदाने हुई सील, जानें क्या है पूरी वजह

AIMIM नेता वारिस पठान को लगा तगड़ा झटका, इस दिन पुलिस के सामने होना होगा पेश

राहुल गांधी ने दंगा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, भाजपा सासंद ने बोली ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -