जब फ़िल्मी हीरोइन के गेट-अप में सड़को पर निकले किन्नर..
जब फ़िल्मी हीरोइन के गेट-अप में सड़को पर निकले किन्नर..
Share:

भोपाल। आपने लोगो को फ़िल्मी अभिनेत्रियों के नाच गानो पर ठुमके लगाते हर किसी को देखा होगा लेकिन आपको बताते है की जब सनी लियोनी, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा जैसी नामी अभिनेत्रियों के गेटअप में किन्नर सड़क पर गानो के साथ ठुमके लगाते हुए निकले, तो इनको देखने वाले दर्शक बेकाबू हो गए। पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और लाठी का सहारा भी लेना पड़ा। आपको बता दे की यह मौका था किन्नर समुदाय के लोगों के पारम्परिक भुजरिया जुलूस निकलने का, जो हर साल राखी के बाद निकलता है । 

यह रिवाज नवाबी काल से चला आ रहा है। कुछ लोग इसे राजा भोज के समय से भी जोड़ कर देखते हैं। कहते हैं भोपाल में कई सालो पहले नवाबों के ज़माने में अकाल पड़ा था। उस समय यहां रहने वाले किन्नरों ने मंदिरों और मस्जिदों में जाकर बारिश के लिए मन्नत मांगी थी और भुजरिया उत्सव मनाया था। उनकी दुआ रंग लाई और आसमान से जमकर बारिश हुई थी। तब से लगातार भोपाल में किन्नर हर वर्ष बड़े स्तर पर भुजरिया पर्व का आयोजन करते आ रहे हैं। जुलूस निकालने के लिए इनको लाइसेंस भी प्राप्त है। 

जुलूस मंगलवारा, बुधवारा, तलैया, चौक बाजार, पीरगेट, रायल मार्केट होते हुए लालघाटी पहुंचता है, जहां भुजरियों का विसर्जन होता है। बुधवारा किन्नर ग्रुप की सरदार पूजा ने बताया कि राखी के बाद भुजरिया मनाने का नबाव ने लाइसेंस दिया था, जो आज भी हमारे पास है। इस दिन हम सज-धज कर बाजार में निकलते हैं, जिसमें शहरवासी शामिल होते हैं। इस उत्सव में शामिल होने के लिए भोपाल ही नही बल्कि मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रो जैसे, इटारसी, गुना, इन्दौर, उज्जैन तथा अन्य शहरों के किन्नर भी आए थे। 

प्रमुख किन्नर सिर पर भुजरिया रखकर आगे चल रहे थे, वहीं साथी किन्नर नाच-गानो के साथ भुजरिया का जश्न मना रहे थे। इन्हें देखने के लिए लोगों की बड़ी सांख्या में भीड़ उमड़ आई। नज़ारा ऐसा हो गया की भीड़ बेकाबू हो गई जिसको नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठिया चलना पड़ी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -