भारती एयरटेल खोलेगा बेहतर सर्विस के लिए 1000 नए स्टोर
भारती एयरटेल खोलेगा बेहतर सर्विस के लिए 1000 नए स्टोर
Share:

नई दिल्ली : बिज़नेस वर्ल्ड में लगातार भारती एयरटेल की पकड़ मजबूत बनी हुई है और इसको जारी रखते हुए अब इसके स्टोर की संख्या में इजाफा किये जाने की बातें भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि भारती एयरटेल इस साल के अंत तक कम्पनी के स्वामित्व वाले करीब 1000 स्टोर खोलने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि रिलायंस जियो भी जल्द ही बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है और कंपनी के द्वारा 4जी सेवा बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. यह भी बता दे कि इन स्टोर्स पर ग्राहक सस्ते हैंडसेट खरीदने के साथ ही कंपनी की सभी सेवाओं का भी अनुभव ले सकेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार इसके साथ ही इस साल 4G हैंडसेट भी लेने की बात सामने आ रही है और इसके लिए एयरटेल कई हैंडसेट विनिर्माताओं जैसे सैमसंग, जेडटीई, हुआवेई और शियोमी के साथ बात कर रही है. यह भी बताया जा रहा है इन हैंडसेट्स की कीमत 4000 रु. से शुरू होगी. इस योजना को ध्यान में रखते हुए कंपनी अधिक से अधिक स्टोर खोलकर अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है. यह भी बता दे कि फ़िलहाल एयरटेल के स्वामित्व वाले 300 स्टोर उपलब्द्ध है और दिसम्बर 2015 तक 1000 स्टोर और जोड़ लिए जायेंगे, इस क्रम में सितम्बर में 500 और दिसम्बर में 500 स्टोर जोड़े जाने की बातें बताई जा रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -