ज्‍यादा समय तक पुरुष दिखना चाहते हैं जवां, तो फॉलो करें ये टिप्स
ज्‍यादा समय तक पुरुष दिखना चाहते हैं जवां, तो फॉलो करें ये टिप्स
Share:

अगर आपको लगता है कि सिर्फ महिलाओं को ही सुंदरता की फि‍क्र होती है तो आपको गलतफ़हमी है. पुरुषों को भी अपनी सुंदरता की काफी चिंता रहती है. जैसे-जैसे मैन्‍स (Beauty tips for men) कॉस्‍मैटिक प्रोडक्‍ट का बाजार बढ़ रहा है, उससे यह अहसास होने लगा है कि पुरुषों को भी अपनी सुंदरता का बहुत ख्‍याल है. पर जरूरी नहीं है कि इसे मेंटेन रखने के लिए आपको महंगे प्रोडक्‍ट ही इस्‍तेमाल करने पड़ें. अगर पुरुष भी चाहते हैं कि वो लम्बे समय तक जवां बने रहे तो जरुरी बातों को ध्यान में रखें. 

चेहरे से रुखापन हटाने के लिए जरूरी है कि नियमित रूप से क्‍लींजिंग, टोनिंग आदि करवाते रहें.

समय से पहले झुर्रिया न आएं, इस‍के लिए जरूरी है कि प्राकृतिक उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करें. इससे त्‍वचा गलोइंग और यंग बनी रहेगी.

फेश वॉश का इस्तेमाल हमेशा अपनी स्किन और चेहरे की बनावट के हिसाब से करें. ड्राई स्किन के लिए ऐलोवेरा फेसवॉश सबसे बेस्ट है. जबकि आयली स्किन वाले पाइनएप्पल फेसवॉश का इस्तेमाल करें. जिन लोगों को चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे, पिगमेनटेशन, निशान, झाईयां और सांवलेपन की समस्या है वो लोग नीम फेसवॉश का इस्तेमाल करें.

चेहरा धोने के बाद हमेशा किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें. इसके बाद चहरे पर 10 से 20 एसपीएफ की सन्सक्रीम लगाएं.

पुरुष हमेशा शेविंग के दौरान कटने और चेहरे पर जलन की समस्या का सामना करते हैं. इस समस्या से बचने के लिए शेविंग के बाद विटामिन सी युक्त आफ्टरशेव इस्तेमाल करें. यह चेहरे की जलन और हल्के निशानों को दूर करता है.

रात को सोते वक्त हर पुरुष को चेहरे पर नाइट क्रीम लगानी चाहिए. यह चेहरे को साफ और ग्लोइंग रखने में मदद करती है.

पुरुषों का ज्‍यादातर समय बाहर बीतता है. इससे वे ज्‍यादा धूप और धूल के संपर्क में आते हैं, जिससे ब्लैहेड्स होना आम बात है. 

पुरुषों को हर तीन महीने बाद किसी अच्छे सलून या स्किन डॉक्टर के पास जाकर अपने चेहरे की सफाई करवानी चाहिए. इससे चेहरे की गंदगी दूर होने के साथ ही ब्लैहेड्स भी दूर होते हैं.

जीन्स पहनते समय लड़के करते हैं ये गलतियां जो आपके लुक को कर देती है ख़राब

दाढ़ी के बाल भी करा सकते हैं ट्रांसप्लांट, जानें कौन करा सकता है

पुरुषों को Exercise से होते हैं कई सेहत लाभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -