नई दिल्ली : छोटी बचत जमा दरों को लेकर हाल ही में सरकार के द्वारा 1.3 फीसदी की कटौती को अंजाम दिया गया है. जिसको लेकर अब बाजार से यह खबर सामने आ रही है कि कई बैंक इस कटौती से संतुष्ट है. ऐसे बैंको ने हाल ही में यह कहा है कि वे जमा के साथ ही लोन को लेकर ब्याज दर घटाने से पहले आने वाले महीने की शुरुआत में रिर्जव बैंक ऑफ़ इंडिया की मौद्रिक नीति की घोषणा का इंतजार करने वाले है.
गौरतलब है कि सरकार के द्वारा बहुत सी छोटी बचत योजनाओं की जमा दर में कटौती का काम किया गया है. और इसके साथ ही RBI के द्वारा यह संकेत भी दिया गया है कि वे अपनी ब्याज दरों में भी कटौती करें.
इस मामले को देखते हुए बैंक आफ महाराष्ट्र के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुशील मुन्होत का यह बयान सामने आया है कि "सरकार के द्वारा छोटी बचत योजनाओं के संबंध में जो बदलाव किए गए है उनके बाद से ही बैंकों को ब्याज दरों में कटौती की संभावना बनी हुई है लेकिन ज्यादा बैंक इस संबंध में आरबीआई की मौद्रिक नीति के बाद फैसला करेंगे."