बैंक कर्मचारी व अधिकारियों ने की राष्ट्रव्यापी हड़ताल
बैंक कर्मचारी व अधिकारियों ने की राष्ट्रव्यापी हड़ताल
Share:

जोधपुर: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर देश भर के बैंक कर्मचारी व अधिकारी बैंकिंग, रिफॉर्म्स, मर्ज व निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को एक दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल की. इस अवसर यूनियन के सदस्यों ने रैली निकाल कर आंदोलन का आगाज किया. रैली में सरकरी की बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए पैदल यात्रा निकाली. इस यात्रा में महिला सदस्यों ने भी सहभागिता निभाई|

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक एल एन जालानी ने बताया कि आमजन की जमाओं की ब्याज दर बढ़ाने, कृषि ऋण बढ़ाने आदि मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों की एसबीबीजे जालोरी गेट से एक विशाल रैली निकाली गई. जो सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन होते हुए मजदूर मैदान पहुंच कर आमसभा में परिवर्तित हुई. आम सभा में यूनियन के पदाधिकारियों ने बैंक कर्मियों, सदस्यों व आम लोगों को सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के बारे में जानकारी दी|

जालानी ने बताया कि बैंकों का निजीकरण करने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बैंकों का विलीनीकरण भी देश हित में नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यूनियन की मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन जारी रखा जाएगा. साथ ही बैंक कर्मियों को आंदोलन से जोड़कर इसे गति प्रदान की जाएगी|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -