कॉटन आयात मामले में बांग्लादेश को मिलेगा पहला मुकाम
कॉटन आयात मामले में बांग्लादेश को मिलेगा पहला मुकाम
Share:

कॉटन आयात को लेकर इस वर्ष यह बात सामने आ रही है कि बांग्‍लादेश इस वर्ष में कॉटन का सबसे बड़ा आयातक देश बन सकता है. गौरतलब है कि अभी तक यह ख़िताब चीन के नाम था. इसके साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि अमरीकी कृषि विभाग ने जो आंकड़े पेश किये है उनके अनुसार बांग्‍लादेश चालू वित्त वर्ष की 31 जुलाई तक 57.5 लाख गांठ कॉटन का आयात करने वाला है जोकि पिछले साल के मुकाबले 6.5 फीसदी अधिक है.

जबकि साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि चीन का अनुमान 55 लाख गांठ आयात करने का है जोकि साल 2003 के बाद सबसे कम बताया जा रहा है. बाजार से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार वैश्विक बाजार में भी बांग्‍लादेश की हिस्‍सेदारी बढ़ी है.

बताया जा रहा है कि वर्ष 1995 से लेकर वर्ष 2012 तक की अवधि के दौरान यह हिस्सेदारी दोगुनी हो गई है. इसके साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि इस समयावधि में बांग्‍लादेश का रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर पर भी तेज प्रदर्शन रहा है. गौरतलब है कि एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि वर्ष 2009 के बाद से बांग्लादेश चीन के बाद सबसे बड़ा गारमेंट्स निर्यातक बना हुआ है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -