आदेश के बावजूद राज्य में अम्बुजा सीमेंट
आदेश के बावजूद राज्य में अम्बुजा सीमेंट
Share:

जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार ने राज्य में अम्बुजा सीमेंट को लेकर काफी कड़ा रुख अपनाया है. बताया गया है कि सरकार के द्वारा यहाँ अम्बुजा सीमेंट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है लेकिन इसके बावजूद यह बात सुनने में आ रही है कि यहाँ अम्बुजा सीमेंट की बिक्री की जा रही है. जी हाँ, मामले में आपको यह भी बता दे कि इस बात खुलासा एक एक्सीडेंट के बाद हुआ है. यहाँ शनिवार की रात को हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई जिसके बाद ट्रक की जाँच की गई. जाँच में यह बात सामने आई है कि ट्रक में अम्बुजा सीमेंट लदा हुआ था. जबकि राज्य सरकार के द्वारा यहाँ इसकी बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मामले में जब पूछा गया कि सीमेंट कहाँ से लाया जा रहा है और कहा ले जाया जा रहा है तो इस बात पर कोई भी जवाब सामने नहीं आया है. दोनों ट्रकों से बरामद सीमेंट को जब्त कर लिया गया है. सीमेंट की बिक्री पर प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर को आदेश दिए गए है और इसके साथ ही यह भी लिखित में उनसे लिया गया है कि अब सरकार के अगले आदेश तक वे किसी भी तरह से अम्बुजा सीमेंट की बिक्री नहीं करेंगे. गौरतलब है कि सीमेंट की बोरियों का वजन भी जाँच में कम पाया गया है साथ ही उत्पादों के मूल्य भी अतार्किक है, जिसको देखते हुए सरकार ने यहाँ इसपर प्रतिबंध लगाया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -