भारत-पाक सीमा पर तनाव से चिंता में मून
भारत-पाक सीमा पर तनाव से चिंता में मून
Share:

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून ने एक बार फिर पाकिस्तान और भारत सीमा पर बढ़ते तनाव को लेकर चिंता व्यक्त की है। मून का कहना है कि बातचीत के माध्यम से ही रास्ता निकल सकता है वहीं आपसी मतभेद भी सुलझाने का प्रयास दोनों देशों द्वारा किया जा सकता है।

मून ने दोनों देशों से संयम बरतने की भी अपील की है। गौरतलब है कि इसके पहले भी मून ने आतंकवाद के मामले में जहां पाकिस्तान को चेतावनी दी है वहीं दोनों देशों से बातचीत करने की भी सलाह वे दे चुके है। मालूम हो कि बान की मून इसी माह अपना दस वर्षीय कार्यकाल पूरा कर रहे है।

उनके उप प्रवक्ता फरहान  हक ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुये कहा कि मून को पाकिस्तान तथा भारत के हालिया संबंधों से चिंता है। हक ने बताया कि कश्मीर की स्थिति को लेकर मून का एक सा रूख हमेशा रहा है। मून के उप प्रवक्ता का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मून ने हमेशा से ही बातचीत के जरिये कश्मीर समस्या का हल निकालने के लिये कहा है। हालांकि हक का यह भी कहना था कि मून ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के मामले में पाकिस्तान को कई बार चेताया भी है।

दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति बनने के कयासों का बान की मून ने किया खंडन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -