हरियाणा में हुई हिंसा से हाईकमान नाराज, खट्टर की कुर्सी खतरे में
हरियाणा में हुई हिंसा से  हाईकमान नाराज, खट्टर की कुर्सी खतरे में
Share:

नई दिल्ली : 15 साल पुराने साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने से नाराज डेरा समर्थकों द्वारा की गई व्यापक हिंसा को नियंत्रित नहीं कर पाने से हाई कमान खट्टर सरकार से नाराज है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की. सूत्रों के अनुसार हाई कमान जल्द ही खट्टर सरकार को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है. ऐसे में खट्टर की कुर्सी खतरे में दिखाई दे रही है.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में हुई हिंसा में अब तक 30 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. करीब 100 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी गई. मीडिया की गाड़ियों पर हमला किया गया. हरियाणा की हिंसा की आग दिल्ली तक पहुँच गई .दिल्ली एनसीआर में भी कई जगह हिंसक घटनाएं होने की खबर है. दिल्ली प्रशासन ने एहतियातन पूरी दिल्ली में धारा 144 लगा दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हिंसा की निंदा कर शांति बनाए रखने की अपील की.

बता दें कि हरियाणा में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थिति पर नजर रख कर लगातार अपडेट ले रहे हैं. प्रधानमंत्री ने गृहमंत्रालय से हिंसा पर रिपोर्ट भी मांगी है. हिंसा के बाद हरियाणा के गृह सचिव राम निवास ने कहा कि हिंसा पर काबू पाने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश रहा है. हरियाणा सरकार मीडिया और निजी वाहनों के नुकसान की भरपाई करेगी. जबकि फैसले के बाद समर्थकों की हिंसा पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट के आदेश केअनुसार राम रहीम की संपत्ति बेचकर नुकसान की भरपाई की जाएगी. हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से राम रहीम की संपत्तियों की डीटेल मांगी है. उधर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पंजाब और हरियाणा के सीएम से बात की है. दोनों सीएम ने बताया कि हालात को काबू कर लिया जाएगा. फोर्स को लगातार अलर्ट पर रखा गया है.

यह भी देखें

डेरा सच्चा सौदा का बयान, हमारे साथ हुआ है अन्याय

राम रहीम के समर्थकों ने मचाया उत्पात, हर जगह मच गया मौत का तांडव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -