आयुष्मान और भूमि फिर से एक साथ दिखाई देने वाले है। कुछ समय पहले आयुष्मान और भूमि की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ आई थी। यह बात सुनकर आयुष्मान के फैंस तो बहुत खुश होंगे। आयुष्मान ने भूमि के साथ फिल्म करने के लिये प्रोजेक्ट साइन कर दिया है। ‘भूले से नाम ना लो प्यार का’ फिल्म तिग्मांशु धूलिया और एकता कपूर की फिल्म है। इस फिल्म को कोई भी भूल नहीं सकता है। इस फिल्म का नाम पहले ‘मिलन टॉकीज’ रखा गया था। फिल्म के लिये पहले इमरान खान से बात की गई थी पर इमरान ने फिल्म करने के लिये तीन करोड़ रूपये मांगे थे फिर बाद मे इस फिल्म के लिये आयुष्मान से बात की गई और उन्होने इस फिल्म को अपने नाम कर लिया। ‘दम लगा के हईशा’ फिल्म मे आयुष्मान और भूमि का किरदार बहुत अच्छा था।
‘दम लगा के हईशा’ फिल्म के गाने बहुत अच्छे है। इस फिल्म मे कुमार सानू और साधना ने गाने गाये है। फिल्म मे आयुष्मान का कॉस्ट्यूम गोविंदा के कॉस्ट्यूम की तरह है। फिल्म मे भूमि का वेट थोड़ा ज्यादा है। भूमि को देखकर आपको रंभा और ममता कुलकर्णी की याद आएगी।