बॉस की बेटी का पीछा करने वाले भारतीय पर ऑस्ट्रेलिया में लगा जुरमाना

मेलबर्न : भारतीय मूल के एक कनाडाई व्यक्ति पर आस्ट्रेलिया ने 2,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है और उसे वापस भारत भेजा जाएगा. दरअसल उस कनाडाई व्यक्ति पर आरोप है की पुलिस की बार-बार चेतावनी मिलने के बावजूद उसने अपने बॉस की बेटी का पीछा करना नहीं छोड़ा. दरअसल भारतीय मूल के इंजीनियर अभिनव सिंह को ग्लैडस्टोन और क्वींसलैंड में 14 जुलाई से 28 अगस्त के बीच अपने बॉस की बेटी का पीछा करने के आरोप में दोषी करार दिया गया है. साथ ही उस पर 2,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उसे दो साल तक उस महिला से संपर्क नहीं करने की हिदायत भी दी है. सिंह के पास कनाडाई पासपोर्ट है. उन्हें जल्द स्वदेश वापस भेजा जाएगा.

एक अख़बार की खबर के मुताबिक पुलिस अभियोजक नीना सलजर ने ग्लैडस्टोन मजिस्ट्रेट अदालत को यह बताया कि महिला सिंह की साथ काम करती थी जिसने कभी उसमें रोमांटिक रूचि नहीं दिखाई. इंजीनियर ने उसे कई मोबाइल संदेश, फोन कॉल और कई व्याइस मैसेज किए. और कई बार पुलिस की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए भी उस लड़की का पीछा नहीं छोड़ा. बचाव पक्ष के वकील जुन पेपितो ने बचाव में कहा कि अभिनव के मूखर्तापूर्ण बर्ताव के चलते उसकी पत्नी और बच्चों को भी मुसीबत झेलनी पड़ेगी और इसका उनपर दूरगामी असर भी पड़ेगा.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -