विधानसभा का दूसरा दिन, अधिसूचना पर जारी रहेगी चर्चा
विधानसभा का दूसरा दिन, अधिसूचना पर जारी रहेगी चर्चा
Share:

नई दिल्ली : आज दिल्ली विधानसभा के दो दिन के विशेष सत्र का दूसरा और अंतिम दिन है और इस सत्र की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि आज भी विधानसभा में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के अधिकार क्षेत्र तय किये जाने वाले नोटिफिकेशन पर चर्चा जारी रहने वाली है। गौरतलब है कि आप सरकार ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए प्रशासन से जुड़े कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर नजीब जंग को शक्तियां देने वाली केंद्र की अधिसूचना की वैधता पर पहले दिन सवाल उठाये थे और इसके साथ ही विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पेश किया था।

बताया जा रहा है कि आज यह प्रस्ताव पास हो सकता है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने यह प्रस्ताव पेश करते हुए यह कहा है कि इस तरह अधिसूचना जारी किया जाना उस सबसे बड़े जनादेश का अपमान है, जो दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव के समय दिया था। मनीष सिसोदिया ने अधिसूचना की कड़ी निंदा भी की और यह इसके साथ ही इसे दिल्ली विधानसभा के अधिकारों पर बड़ा अतिक्रमण करार दिया। अमनीष सिसोदिया का यह भी कहना है कि गृह मंत्रालय के द्वारा इस अधिसूचना को जारी करना एक तरह से अपराध को अंजाम देना ही है और आप सरकार इसका पूरी तरह से विरोध करेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -