असिन ने दी 'हाउसफुल 3' की पूरी टीम को Housefull पार्टी

आपको बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल अभिनेत्री असिन के बारे में तो पता ही होगा जिन्होंने बॉलीवुड की अनगिनत सफलतम फिल्मों में अपने अभिनय से सभी के दिलो पर अपना राज किया हुआ है. बता दे कि अभी कुछ समय पहले ही अभिनेत्री असिन ने शादी की है. बता दे कि असिन हमे साजिद फरहान के प्रोडक्शन कि हाउसफुल सीरीज कि फिल्म में भी हमे नजर आ चुकी है. अभिनेत्री असिन हमे 'हाउसफुल 2' में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती हुई नजर आ चुकी है. अभी तो फ़िलहाल असिन अपनी शादी के बाद पति राहुल शर्मा के साथ जीवन बीता रही हैं।

इस बीच उन्होंने 'हाउसफुल 3' की पूरी टीम को डिनर पार्टी पर अपने घर आमंत्रित किया। सभी ने यहां खूब मस्ती की। इसी के साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार ने इन पलों का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ में असिन का शुक्रिया भी अदा किया। अक्षय ने लिखा 'दिल्ली में न्यूली मैरिड कपल के साथ डिनर किया। असिन स्वादिष्ट भोजन के लिए शुक्रिया।'

आपको बता दें कि इस पार्टी में अक्षय के साथ ही रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडिस, लिजा हेडन, डिंपल कपाडिया और जैकी श्रॉफ भी शामिल थे। अक्षय कुमार पहले से ही असिन और राहुल शर्मा के अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों को करीब लाने का श्रेय अक्षय को ही दिया जाता रहा है। तथा आजकल फिल्म की पूरी ही स्टार कास्ट अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान काफी धमाचौकड़ी मचा रही है. बता दे कि 'हाउसफुल 3' फिल्म का निर्देशन साजिद फरहाद ने किया है| 'हाउसफुल 3' फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -