आर्यन खान की बढ़ सकती है मुश्किलें, सामने आई रेड वाले दिन की अहम तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट
आर्यन खान की बढ़ सकती है मुश्किलें, सामने आई रेड वाले दिन की अहम तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट
Share:

आर्यन ड्रग केस में रोजाना कई बड़े खुलासे हो रहे है इस बीच रेड के दिन की सभी फोटोज में किरण गोसावी एवं मनीष को स्पष्ट देखा जा सकता है। इसी के साथ प्रभाकर साइल तथा गोसावी के बीच की चैट भी सामने आई है। चैट में गोसावी, प्रभाकर को कहीं जाने के लिए बोल रहे हैं। इसी के साथ किरण गोसावी एवं प्रभाकर साइल के बीच की व्हाट्सएप चैट भी सामने आई है। ये चैट 3 अक्टूबर की है। इसमें गोसावी, साइल को कहीं जाने का आदेश दे रहे हैं। इतना ही नहीं गोसावी ने प्रभाकर से बताया कि वो डोर लॉक कर के चाभी खिड़की से भीतर फेंकने के लिए भी बोल रहे हैं।

वहीं आज भारतीय जनता पार्टी नेता मोहित कंबोज ने एक वीडियो ट्वीट कर आर्यन खान मामले में बड़ा दावा किया है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा नोटरी रामजी गुप्ता का स्टिंग ऑपरेशन। रामजी ने बताया कि प्रभाकर साइल ने किरण गोसावी से रूपये के लिए ये सब किया है। वो स्पष्ट बोल रहे हैं मियां नवाब एवं मनोज इसके पीछे हैं। मोहित कंबोज के अनुसार, ये रामजी गुप्ता नामक एक नोटरी करने वाले शख्स का स्टिंग है। जिसमें वह बोल रहा है कि किरण गोसावी से प्रभाकर साइल ने रूपये मांगे थे। क्योंकि उसके यहां बॉडीगार्ड था तथा उसको लेकर यह सब कुछ हुआ है इस स्टिंग ऑपरेशन की सत्यता की पुष्टि 'NEWSTRACK' नहीं करता है। किन्तु स्टिंग ऑपरेशन ने प्रभाकर साइल पर प्रश्न खड़े कर रही है।

वहीं NCP नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने NCB के एक कर्मचारी की शिकायत को ट्वीट किया है। इसमें तत्कालीन NCB चीफ राकेश आस्थाना, केपीएस मल्होत्रा तथा समीर वानखेड़े सहित कई अफसरों पर फेक मामले बनाकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया गया है। साथ ही, इस पत्र में NCB एवं समीर वानखेड़े द्वारा अपने पद का गलत उपयोग कर बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री को परेशान करने और उनसे भी उगाही के आरोप लगाए गए हैं।

source:- tv9hindi

समीर वानखेड़े के सपोर्ट में आईं ये अभिनेत्री, बोली- वह बॉलीवुड को टारगेट नहीं कर रहे हैं...

आमने-सामने भिड़ने से पहले सलमान-जॉन ने दी एक-दूसरे को बधाई

दीपिका पादुकोण की तस्वीरों ने फैंस के बीच मचाया तहलका, दिया ये खास कैप्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -