NPA लेवल बढ़ने से वित्त मंत्री नाराज
NPA लेवल बढ़ने से वित्त मंत्री नाराज
Share:

नई दिल्ली : बैंकों के बढ़ते हुए NPA लेवल को देखते हुए देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नाराजगी जाहिर की है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह एक चिंताजनक विषय है. साथ ही अरुण जेटली ने यह उम्मीद भी जताई है कि आने वाले क्वार्टर में NPA लेवल सुधर सकता है. जेटली ने इसका जिम्मेदार देश की इकॉनमी को बताया है. हाल ही में रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैंकों के लाइसेंस जारी करने का आदेश दिया था जिसपर अरुण जेटली ने यह कहा है कि इस पेमेंट बैंक से लोगों की बैंकिंग की आदत को बदलने में सहायता मिलेगी.

ये सारी बातें अरुण जेटली ने इंडियन बैंक के स्थापना दिवस पर कहीं, उन्होंने यहाँ कहाँ कि जहाँ एक तरफ NPA के पीछ कई आर्थिक चुनौतियां है वहीँ इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि बैंकों की लापरवाही भी है. साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह कहा है कि फ़िलहाल बैंकों में NPA स्वीकार्य स्तर पर नही है लेकिन किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है जिस कारण NPA में बढ़त देखी गई है.

कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे सरकारी बैंको की सेहत में सुधार हो सके. इसके अलावा यह भी बता दे कि उन्हों यह भी स्पष्ट किया है कि ज्यादा NPA वाले सेक्टर जैसे स्टील, पावर और हाईवे कंपनियों के हालात सुधारने पर भी सरकार का फोकस बना हुआ है. इसके साथ ही सरकारी बैंकों में विनिवेश कर पैसे जुटाने पर सरकार जोर दे रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -