जल्द ही कम होंगी दाल की कीमत
जल्द ही कम होंगी दाल की कीमत
Share:

नई दिल्ली : दाल के बढ़ते भावों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली को निशाना बनाया जा रहा है. इस मामले में जेटली ने कहा है कि जमाखोरों से मिली दाल को जल्द से जल्द बाजार में पहुँचाया जा रहा है और साथ ही नई फसल भी जल्द ही आने वाली है, जिससे बाजारों में दाल की कीमतों पर प्रभाव पड़ेगा और ये जल्दी ही कम होंगी. इसके साथ ही जेटली ने यह भी कहा है कि जबसे कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई है तबसे खुदरा मुद्रास्फ़ीत भी 12 फीसदी से कम होकर 4 फीसदी पर आई है.

इसके साथ ही दाल के भाव को लेकर जेटली ने कहा कि राज्य सरकारों के द्वारा दाल जमाखोरों पर उचित कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया जिस कारण भी दाल के भावों में तेजी देखने को मिली है.

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भारत को करीब 2.2 करोड़ टन दाल की जरुरत होती है और हमारे द्वारा इसे 1.7 करोड़ टन तक ले जाया जा चूका है.

अब जो बाकि 50 लाख टन बाकि है उसको भी जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाना है. मंत्री ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में कई अधिक मात्रा में दाल जब्त की गई है जिसे जल्दी ही बाजार में लाया जाना है जिससे दाल के भाव कम होंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -