टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज में अर्जुन और गुकेश के बीच मैच हुआ ड्रॉ

शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण के ग्यारहवें राउंड में इंडिया के डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी के मध्य मुक़ाबला खेला गया था। अर्जुन और गुकेश बीते वर्ष इंडिया के सबसे कम उम्र में 2700 रेटिंग पार कर सबसे कम उम्र के इंडियन खिलाड़ी बने थे जिन्होने वर्ल्ड के टॉप 20 में जगह बनाई थी । 2700 रेटिंग पार करने के उपरांत दोनों के मध्य यह पहला क्लासिकल मुक़ाबला था जो की बराबरी पर छूट गया। 

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें राय लोपेज ओपनिंग खेली और गुकेश नें बर्लिन वेरिएशन में संतुलित खेल खेल चुके है, दोनों ने एंडगेम में खेल को रोचक बनाने की कोशिश की पर 45 चालों में खेल ड्रॉ रहा ।  11वें राउंड में खेले गए सात मुकाबलों में सिर्फ 1 का परिणाम आया जबकि 6 मुक़ाबले बराबरी पर खत्म हुए है। 

ईरान के परहम मघसूदलू में इंडिया के आर प्रज्ञानन्दा को मात देकर जीत दर्ज की जबकि नीदरलैंड के अनीश गिरि ने उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक के साथ किया , वर्ल्ड चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ने USA  के वेसली सो से , USA के लेवोन अरोनियन नें हमवतन फबियानों करूआना से , जर्मनी के विन्सेंट केमर ने रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट से , चीन के डिंग लीरेन ने नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट से बाजी ड्रॉ भी खेली है । 13 राउंड के इस टूर्नामेंट में 11 राउंड के बाद फिलहाल अब्दुसत्तारोव 7.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है।

फीफा ने विश्व कप में आक्रामकता के लिए उरूग्वे के 4 खिलाड़ियों पर लगा बैन

पत्नी संग ठंडे पानी में डुबकी लगाते नजर आए मेसी

फाइनल में पहुंचने पर सानिया को युवराज ने दी थी बधाई

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -