अब 'सुल्तान' अनुष्का संग चला रोमानिया......

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के अभिनेता सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग लगभग-लगभग पूरी कर ही ली है तथा अब इस फिल्म के भारत में शूटिंग पूरी हो जाने के बाद सलमान व अनुष्का के बीच में फुरसती पलों में काफी मस्ती मजाक भी की जा रही है तथा सुनने में आ रहा है की फिल्म की शूटिंग भी अब पूरी हो चुकी है|

अब सिर्फ इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग बाकि है को शूट किया जाना बाकी है. 'सुल्तान' फिल्म का यह गाना रोमानिया में फिल्माया जाएगा। इसके लिए दोनों सितारे अगले हफ्ते रोमानिया जाएंगे। गौरतलब है की इससे पूर्व में भी जिस प्रकार से सलमान व अनुष्का ने खेतों में टमाटरों का स्वाद लिया था व उसके बाद हमे अनुष्का के बाद सलमान खान का ट्रैक्टर चलाते हुए अवतार नजर आया था|

खबरी ने बताया है कि इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने शूट के आखिरी दिन के सेट से सलमान की शानदार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान खान खेतों में ट्रैक्टर दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. अली अब्बास ने सलमान की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'सुल्तान के आखि‍री दिन के शूट के साथ शुरू हुई सुबह की खेती|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -