पर अनुराग की फिल्म के प्रति लगन के कारण जल्द ही लीड एक्टर्स भी मान गए और अब फिल्म 7 अप्रैल 2017 को प्रदर्शित होगी| फिल्म में रणबीर कपूर,कटरीना, गोविंदा,अदा शर्मा मुख्य किरदारों में है | फिल्म की पटकथा टीनएज जासूस द्वारा अपने पिता को खोजने की कहानी पर बनी हुई है | रणबीर कपूर और कटरीना कैफ द्वारा अभिनीत इस फिल्म 'जग्गा जासूस' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है| अब देखते ये है की क्या जासूस दर्शको के मन में गहरी छाप छोड़ पायेगा ये तो आने वाला वक़्त ही बता पायेगा |
फिल्म पद्मावती में नही होगी इतिहास से छेड़छाड़
नोटबंदी के कारण सिने सितारे भी लगा रहे है बैंक के चक्कर