60 बच्चों की मौत के आरोपी डॉ कफील खान पर एक और केस, अखिलेश ने बनाया है MLC चुनाव का उम्मीदवार
60 बच्चों की मौत के आरोपी डॉ कफील खान पर एक और केस, अखिलेश ने बनाया है MLC चुनाव का उम्मीदवार
Share:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय चुनाव (MLC) पद के प्रत्याशी डॉक्टर कफील खान की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है. उन पर एक और केस दर्ज हो गया है. सरकारी कार्य मे बाधा डालने के मामले में एम्बुलेंस ड्राइवर प्रकाश पटेल के शिकायत पर सदर कोतवाली में डॉ. कफील पर केस दर्ज किया गया है.

वादी एम्बुलेंस ड्राइवर प्रकाश पटेल ने कफील खान पर एक जख्मी महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी में मृत घोषित करने के बाद भी एम्बुलेंस में जबरदस्ती घुसकर उपचार करने का ढोंग करने का आरोप लगाया है. इस घटना का वीडियो कफील खान ने अपने ट्विटर पर भी साझा किया था. इस मामले में एंबुलेंस ड्राइवर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि 27 मार्च को सपा उम्मीदवार डॉ. कफील खान ने एक ट्वीट करके कहा, 'देवरिया में क्षेत्रीय भ्रमण कर रहा था कि देखा ट्रक ने एक औरत को टक्कर मार दी है. देवरिया सदर अस्पताल ले गया पर खून अधिक बह चुका था और तुरंत ऑपरेशन की ज़रूरत थी. प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफ़र करना पड़ा, अभी उनको भेज ही रहा था कि मिश्राजी की मां गम्भीर हालत में आ गई.' अगले ट्वीट में कफील खान ने लिखा था, 'बहुत दुखी हूं कल जिनको गोरखपुर रेफ़र किया था उनका इंतकाल हो गया, मिश्राजी की मां जिस 108 एम्बुलेंस से लायी गयी थी उसका ऑक्सिजन सिलेंडर ख़ाली था, सदर हॉस्पिटल देवरिया में ना अंबु बैग था,ना लेरिंगोस्कोप था,ना ईटी ट्यूब ,ना जीवन रक्षक औषधि. मिश्राजी की मां का भी देहांत हो गया.' 

बता दें कि गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान को समाजवादी पार्टी (सपा) ने देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय सीट से MLC उम्मीदवार बनाया है. कफील को गोरखपुर के BRD अस्पताल में हुई 60 बच्चों की मौत के मामले में सीएम योगी के निर्देश पर सस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले में वह कई माह तक जेल में बंद रहे थे 

भतीजे को 'फंसता' देख ममता बनर्जी को आई विपक्ष की याद, कांग्रेस बोली- भरोसे के लायक नहीं 'दीदी'

'केजरीवाल ने अपने घर बुलाकर मुझे AAP विधायकों से पिटवाया..', कोर्ट पहुंचे दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश

3 बार लड़खड़ाए, फिर भी 'उपनिषद' नहीं बोल पाए बिहार के उपमुख्यमंत्री, फिर ऐसे घुमा दी अपनी बात

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -