कोरोना मुक्त होने की कगार पर भारत का ये प्रदेश, पिछले 24 घंटे में मिला महज एक नया मरीज
कोरोना मुक्त होने की कगार पर भारत का ये प्रदेश, पिछले 24 घंटे में मिला महज एक नया मरीज
Share:

पोर्ट ब्लेयर: केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण का केवल एक नया मामला आया है, जिससे यहां संक्रमितों की तादाद बढ़कर 7,540 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया है कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन और व्यक्ति स्वस्थ हो गए जिसके बाद राज्य में कुल ठीक होने वालों की तादाद 7,408 हो गई है. द्वीपसमूह में फिलहाल सिर्फ चार सक्रिय COVID-19 केस हैं और ये सभी चार मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं. अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के अन्य दो जिले उत्तर और मध्य अंडमान और निकोबार अब कोरोना मुक्त हैं.

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मरने वालों की संख्या 129 बनी हुई है. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने अब तक 4,44,838 सैम्पल्स की जांच की है और संक्रमण दर 1.69 फीसद है. उन्होंने बताया कि कुल 2,99,005 लोगों का टीकाकरण हुआ है, जिसमें 2,04,558 को पहली डोज़ और 94,447 को दोनों डोज़ दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश की कुल जनसंख्या करीब चार लाख है.

बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के देश में कोरोना के 42,625 नए कोरोना मामले आए और 562 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में जहां 36,667 मरीज स्वस्थ हुए हैं. ताजा मामलों के साथ ही पूरे देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों के कुल मामलों की तादाद 3,17,69,132 हो गई है. सक्रीय मामलों की तादाद 4,10,353 दर्ज की गई. इस बीमारी से उपचार के बाद रिकवर हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,09,33,022 और मौतें की कुल संख्या 4,25,757 दर्ज की गई. 

देशभर में जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का भाव

आधुनिक हिंदी साहित्य ने यूरोप को पीछे छोड़ दिया: प्रो. ऐनुल हसन

टाटा मोटर्स ने पेश किया नया वैरिएंट टियागो एनआरजी, जानिए क्या है इसकी कीमत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -