अमिट शाह ने कहा- जनता और सेना से माफी मांगे राहुल
अमिट शाह ने कहा- जनता और सेना से माफी मांगे राहुल
Share:

नई दिल्ली: राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा की राफेल सौदे के संबध में आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं तथा यह सत्य की जीत हुई है। वहीं शाह ने कहा कि कांग्रेस देश की आजादी के बाद से एक कोरे झूठ के आधार पर देश की जनता को गुमराह करने का इससे बड़ा प्रयास कभी नहीं हुआ और ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकने, दुष्कर्म की तस्वीरों को वेबसाइटों से हटाने का गृहमंत्रालय ने जारी किया आदेश

इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने कहा कि देश को गुमराह करने की ऐसी कोशिश पहले कभी नहीं हुई। वहीं उन्होंने कहा कि कोर्ट ने माना कि राफेल डील में कोई खामी नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने अपने और अपनी पार्टी के तत्काल फायदे के लिए झूठ का सहारा लेकर चलने की एक नई राजनीति की शुरुआत की। 

राफेल पर अदालत के फैसले के बाद छिड़ी नई जंग, अमित शाह ने राहुल को घेरा

वहीं शाह ने पूछा कि किस आधार पर इतने बड़े आरोप लगाए गए तथा कांग्रेस को इसका सूचना स्रोत बताना चाहिए। इसके अलावा एक प्रश्र के उत्तर में शाह ने कहा कि सरकार राफेल मामले को लेकर सदन में चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस को चर्चा के लिए जितना समय चाहिए हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांगे्रस को देश की जनता व सेना से माफी मांगनी चाहिए।


खबरें और भी

हार्दिक पांड्या ने इस वजह से रणजी ट्रॉफी मैच को दी प्राथमिकता

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी राफेल पर संसद में हुआ हंगामा, सोमवार तक के लिए स्थगित हुआ सदन

सुप्रीम कोर्ट: बुजुर्गों के लिए पेंशन व्यवस्था पर नए सिरे से विचार किया जाए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -