अमित शाह लगे हैं दलित कार्ड चलाने में

अमित शाह लगे हैं दलित कार्ड चलाने में
Share:

वारणासी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तरप्रदेश चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। दरअसल अमित शाह ने पहले उज्जैन सिंहस्थ के दौरान दलित भोज और दलित संतों के साथ स्नान करने की घोषणा कर दलित कार्ड खेला तो दूसरी ओर अब वे उत्तरप्रदेश में आगामी वर्ष आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व दलितों को आकर्षित करने की तैयारी में हैं।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र के तहत सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के गांव में दलित परिवार में भोजन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी उत्तरप्रदेश के मीडिया भारद्वाज ने कहा कि वाराणसी से इलाहाबाद जाने के दौरान सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जोगियापुर गांव में दलित परिवार के साथ भोजन करने के लिए वे कुछ देर ठहरेंगे।

भारद्वाज ने कहा कि इस बात की संभावना है कि वे गांव में गिरिजाप्रसाद बिंद व इकबाद बिंद के परिवार में दोपहर के समय भोजन करेंगे। वे दलितों के साथ भोजन कर उत्तरप्रदेश में दलितों का वोट पाने के प्रयास भी करेंगे। इस दौरान वे केंद्र सरकार द्वारा और हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही दलित हितैषी योजनाओं की जानकारी भी दे सकते हैं।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -