अमित शाह का दावा- 2014 की तुलना में इस बार ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होगी बीजेपी
अमित शाह का दावा- 2014 की तुलना में इस बार ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होगी बीजेपी
Share:

नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को समर्थन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के चलते भाजपा 55 नई सीटें जीतेगी। बीजेपी ने 2014 में 543 लोकसभा सीटोें में 283 पर जीत हासिल की थी।

प्रियंका की जनता से अपील, कहा- नकारात्मकता को अपनी आदत न बनाएं

अकेले दम पर बहुमत हासिल करेंगे 

जानकारी के अनुसार अमित शाह ने बताया कि उन्होंने देशभर से 120 ऐसी सीटों का चयन किया था, जिन पर भाजपा के जीतने की संभावनाएं थीं। लेकिन भाजपा 2014 में हार गई थी। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- हम इन 120 सीटों में से 55 से ज्यादा पर जीत हासिल करेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, भाजपा अकेले दम पर बहुमत हासिल करेगी। बंगाल में 23 और ओडिशा में 13-15 सीटें जीतने में कामयाब होगी।

लोकसभा चुनाव: 21 मई को विपक्ष की महाबैठक, लेकिन TRS नहीं होगी शामिल

इधर-उधर जा सकती हैं कुछ सीटें

बता दें 2014 में भाजपा बंगाल में दो और ओडिशा में एक सीट ही जीत पाई थी। इसी के साथ शाह ने कहा कि वे तटीय और पूर्व के उन राज्यों में भाजपा को मजबूत करने के लिए काम कर रहे थे, जहां भाजपा परंपरागत तौर से कमजोर रही है। वे इस योजना में सफल रहे हैं। 2014 के चुनाव की तरह क्या भाजपा इस बार भी उत्तर और पश्चिम भारत में बेहतर प्रदर्शन करने के सवाल पर अमित शाह ने कहा, कुछ सीटें इधर-उधर जा सकती हैं लेकिन पार्टी को कुल मिलाकर बहुमत मिलेगा। 

सिख दंगों को लेकर आक्रामक हुए जेटली, कहा - क्या अपने गुरु को बाहर निकालेंगे राहुल

लोकसभा चुनाव में भी छाया 'एवंजेर्स' का क्रेज, महबूबा ने पीएम मोदी को बताया 'थेनोस'

गौतम का केजरीवाल को 'गंभीर' चेलेंज, कहा - अगर ऐसा हुआ तो लगा लूंगा फांसी वरना...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -